इस सप्ताह अगर बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाना है तो जल्द निपटा लें। क्योंकि कल यानी 11 से 16 जनवरी तक बैंक बंद रहेंगे। बैंक कुल पांच दिन बंद रहेंगे। बता दें किए ये छुट्टियां राज्यों के हिसाब से हैं। ऐसे आप लिस्ट देखकर जा सकते हैं कि आपके राज्य में कब-कब बैंक बंद रहने वाला है। जनवरी महीने में बैंकों की कुल 16 छुट्टियां है यानी 30 में से 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की गई है। RBI साल की शुरुआत में ही 12 महीने की बैंकिग छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है। ताकी कर्मचारी और ग्राहकों दोनों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
गौरतलब है कि इन छुट्टियों में शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। जनवरी महीने में 2, 9, 16, 23 और 30 को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेगा। इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में काम नहीं होगा।
देखें पूरी लिस्ट–
11 जनवरी 2022 – मिशनरी दिवस मिजोरम (आइजोल)
12 जनवरी 2022 – स्वामी विवेकानंद जयंती की छुट्टी रहेगी (कोलकाता)
14 जनवरी 2022 – मकर संक्रांति पर कई राज्यों में छुट्टी रहेगी (अहमदाबाद और चेन्नई)
15 जनवरी 2022 – पोंगल पर आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, तमिलनाडु छुट्टी रहेगी
16 जनवरी 2022 – देश भर में सप्ताहिक छुट्टी