BANK NEWS: 1 फरवरी से बड़े बैंकों के नियमों में बड़ा बदलाव, आप भी जान लीजिए

कुछ IMPS ट्रांजैक्शन पर सर्विस चार्ज बढ़ाने का फैसला किया है, जिसका असर उन ग्राहकों पर होगा जो अक्सर इस सेवा का इस्तेमाल करते हैं.

1 फरवरी 2026 को देश का बजट आने वाला है और इसी के साथ में बहुत सारे नियम बदलने वाले है….क्योंकि बजट के आने के साथ ही विकास के वादों की नई उम्मीद की जाती है…और नया साल के साथ ही कई सारे सरकारी नियम पहले ही बदले जा चुके हैं…तो अब इस बार क्या-क्या बदलने वाला है…ये हम भी बता देंते हैं आपको, इस बार के जो बदलाव हैं वो बैंकों से जुड़े है…

1 फरवरी 2026 से भारत के प्रमुख बैंकों में कुछ अहम बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका असर ग्राहकों की रोजमर्रा की बैंकिंग गतिविधियों पर पड़ेगा.इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC बैंक, ICICI बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) शामिल हैं. ये बदलाव IMPS ट्रांजैक्शन, क्रेडिट कार्ड बेनिफिट्स और KYC अपडेट से जुड़ी हैं.

SBI, भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक, 15 फरवरी 2026 से IMPS ट्रांजैक्शन पर चार्जेस में बदलाव करने जा रहा है. बैंक ने कुछ IMPS ट्रांजैक्शन पर सर्विस चार्ज बढ़ाने का फैसला किया है, जिसका असर उन ग्राहकों पर होगा जो अक्सर इस सेवा का इस्तेमाल करते हैं.

ICICI बैंक 1 फरवरी 2026 से कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर BookMyShow का फ्री मूवी टिकट बेनिफिट बंद कर देगा.हालांकि, ट्रांसपोर्ट और इंश्योरेंस खर्च पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स जारी रहेंगे. कुछ कार्ड्स में रिवॉर्ड सिस्टम को बेहतर किया जाएगा.

HDFC बैंक अपने प्रीमियम Infinia Metal Credit Card के लिए रिवॉर्ड पॉइंट रिडेम्पशन के नियमों में बदलाव करेगा. अब ग्राहक एक महीने में अधिकतम 5 बार ही रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम कर पाएंगे…

PNB ने अपने ग्राहकों से KYC अपडेट कराने की अपील की है. जिन खातों की KYC 31 दिसंबर 2025 तक पेंडिंग है, उन्हें 2 फरवरी 2026 तक KYC अपडेट कराना जरूरी है.

Related Articles

Back to top button