दो दिन बंद रहेंगे बैक, निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर

सरकारी बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के विरोध में बैंक यूनियनों ने आज से दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। इस दौरान सरकारी बैंकों के करीब 9 लाख कर्मचारी आज और कल यानि 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे। नौ यूनियनों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने हड़ताल का आह्वान किया है।

सरकारी बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के विरोध में बैंक यूनियनों ने आज से दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। इस दौरान सरकारी बैंकों के करीब 9 लाख कर्मचारी आज और कल यानि 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे। नौ यूनियनों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने हड़ताल का आह्वान किया है। 

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के संयोजक के मुताबिक बैंकों का निजीकरण कर सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना चाहती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा, हड़ताल के दौरान सभी बैंकों में ताले लटके रहेंगे। उन्होंने बैंकिंग कारोबार पूरी तरह बंद रहने का दावा किया है।

आपको बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा बैंकिंग लॉ (संशोधित) विधेयक, 2021 के विरोध में बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एक साथ हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के तहत देशभर के सभी बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी एक साथ एक फोरम पर आकर आंदोलन करने को तैयार हैं। वहीं इस हड़ताल के चलते बैंक लगातार 4 दिन बंद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button
Live TV