Barabanki: ऑक्सीजन प्लांट में हुआ भीषण धमाका, चपेट में आये मजदूर के उड़े चीथड़े, रेस्क्यू जारी

विस्फोट इतना खतरनाक था कि प्लांट में लगा टिन शेड भी उड़ गया। इस दौरान प्लांट में काम कर रहा एक मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गया है।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद के पास एक ऑक्सीजन सिलिंडर के फटने से बड़ा हादसा हो गया। सोमवार यानी 13 मई के दोपहर को गैस प्लांट में भीषण विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना खतरनाक था कि प्लांट में लगा टिन शेड भी उड़ गया। इस दौरान प्लांट में काम कर रहा एक मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गया है। इस हादसे के चलते आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। पुलिस व फायर ब्रिगेड द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है।

दरअसल, आज सफेदाबाद के निकट सारंग प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड नामक ऑक्सीजन प्लांट पर सिलेंडर की रिफिलिंग का काम होता है।  इसी कर्म में सोमवार दोपहर भी यही काम जारी था। तभी प्लांट में अचानक इतना तेज विस्फोट हो गया। ये ब्लास्ट इतना भयावह था कि वहां मौजूद आसपास के लोगों का दिल दहल गया। हादसे के बाद वहां के स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर मदद की। मगर जब वो लोग जन वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि प्लांट का टिन शेड उड़ चुका था। मलबा तीन-चार सौ मीटर की दूरी तक बिखरा हुआ था।

साथ ही विस्फोट की चपेट में आने वाले मजदूर के चीथड़े उड़ गए। वहीं, घटना का संज्ञान लेते हुए शहर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है।

Related Articles

Back to top button