
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सियासी घमासान शुरु हो गया है। निकाय चुनाव में टिकट को लेकर प्रत्याशियों में होड़ मची है। इसी बीच बाराबंकी के बीजेपी विधायक दिनेश रावत का एक बेतुका बयान सामने आया है। बीजेपी विधायक ने धमकी भरे लहजे में नेताओं को धमकाते हुए कहा कि BJP के खिलाफ कोई प्रत्याशी उतरा तो बुलडोजर चलवा देंगे।
बाराबंकी के हैदरगढ़ से भाजपा विधायक दिनेश रावत का बेतुका बयान सामने आया है। सभासद चुनाव को लेकर दिनेश रावत के बिगड़े बोल ‘BJP के खिलाफ कोई प्रत्याशी उतरा तो बुलडोजर चलेगा’। MLA दिनेश रावत का ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, दिनेश रावत बाराबंकी के हैदरगढ़ से BJP विधायक हैं।
बीजेपी विधायक ने कहा जो लोग भाजपा से टिकट मांग रहे हैं, अगर टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय मैदान में नहीं उतर सकते। यदि कोई ऐसा करता है तो उस पर बुल्डोजर चलेगा। बीजेपी विधायक के वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि दिनेश रावत ने धमकी भरे लहजे में नेताओं को धमकाया है। BJP के खिलाफ जाने पर बुलडोजर चलवाने की धमकी दी है।









