Trending

Barabanki: सावन के तीसरे सोमवार को बड़ा हादसा: औसानेश्वर मंदिर में टूटे बिजली के तार से भगदड़, 2 की मौत

सावन के तीसरे सोमवार को बाराबंकी के औसानेश्वर महादेव मंदिर में करंट से बड़ा हादसा। 2 श्रद्धालुओं की मौत, 28 घायल। मंदिर में टूटा बिजली का तार, मची भगदड़। सीएम योगी ने लिया संज्ञान।

कैसे हुआ हादसा?

Sawan Somwar 2025 Accident: सावन के तीसरे सोमवार पर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के प्रसिद्ध औसानेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ के बीच बड़ा हादसा हो गया। दर्शन और जलाभिषेक के दौरान बिजली का तार टूटकर मंदिर के टीन शेड पर गिर गया, जिससे शेड में करंट फैल गया। हादसे के कारण 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 28 लोग घायल हुए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह भोर से ही भक्त मंदिर में जल चढ़ाने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान एक पुराना बिजली का तार टूटकर नीचे गिरा और टीन शेड के संपर्क में आ गया। इससे शेड में करंट फैल गया और वहां मौजूद दर्जनों श्रद्धालु इसकी चपेट में आ गए।

भगदड़ मचने से बढ़ी स्थिति गंभीर

करंट लगने के बाद मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गई, और भगदड़ में कई श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में से 10 को त्रिवेदीगंज CHC में भर्ती कराया गया है, जबकि 5 गंभीर लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर

जैसे ही घटना की जानकारी मिली, डीएम शशांक त्रिपाठी, स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। डीएम ने बताया कि “पुराना तार बंदरों द्वारा क्षतिग्रस्त किया गया था,” जिससे यह दुर्घटना घटी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य व घायलों के समुचित इलाज का आदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button