फ्री में राशन लेते हो और वोट भी नहीं देते…फिर होमगार्डों ने लात घूसों और राइफल की बट से कर दी पिटाई, वीडियो वायरल

वीडियो वायरल होने के बाद मामले में जांच बैठा दिया गया है। इंस्पेक्टर नवाबगंज ने बताया कि गाली गलौज, मारपीट और एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

चुनावी सरगर्मी के बीच बरेली से एक मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वर्दीधारी एक व्यक्ति को बट और बंदूक की बट से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटना नवाबगंज तहसील की है। मिली जानकारी के अनुसार अपनी जमीन की फर्द कराने के लिए तहसील पहुंचे दो चौकीदार का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद वर्दी की धाक दिखाते हुए होमगार्डों ने पहले गालियां दी, इसके बाद फाइल, जूते और राइफल की बट से जमकर पिटाई कर दी। दोनों चौकीदार करीब पांच मिनट तक जमीन पर गिरा कर पीटते रहे। इस दौरान लोग मूकदर्शक बने देख रहे थे। कोई छुड़ाने भी नहीं आया।

वीडियो वायरल होने के बाद मामले में जांच बैठा दिया गया है। इंस्पेक्टर नवाबगंज ने बताया कि गाली गलौज, मारपीट और एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, बहोरनगला गांव का रहने वाला वीरेंद्र कुमार जाटव थाना नवाबगंज में चौकीदार के पद पर तैनात है। वीरेंद्र सिंह अपनी जमीन का फर्द निकलवाने के लिए तहसील पहुंचे थे। पीड़ित का आरोप है कि तहसील कार्यालय में तैनात होमगार्ड वीर बहादुर और रामपाल उसे देखकर तंज कसते हुए बोले ‘सरकार से फ्री में राशन लेते हो और वोट भी नहीं देते।’ इसपर वीरेंद्र कहा जो गरीब है सभी राशन ले रहे हैं। इसी बात को लेकर बहस शुरू हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई।

पीड़ित का आरोप है कि होमगार्डों ने गालियां दी और थाने में बंद करने की धमकी दी है। तहसील परिसर में गिराकर मारा। वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि, होमगार्ड पीड़ित की लात-घूसों और राइफल की बट से जमकर पिटाई की। अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Related Articles

Back to top button