बरेली. बरेली में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बिजली फॉल्ट खोजने वाली लोकेटर मशीन के डेमो के दौरान हादसा हो गया। डेमो के दौरान ही मशीन में ब्लाट होने से प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार, बरेली की मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी बाल-बाल बच गए। हादसे में बिजली निगम संविदा कर्मचारी विजेंद्र गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जबकि वनमंत्री की टीम में शामिल प्रदीप भी जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने हादसे की जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं।
बरेली में रामपुर गार्डन स्थित बिजली घर में यूपी के वनमंत्री डा. अरुण कुमार, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, बिजली निगम के मुख्य अभियंता आरके शर्मा सहित कई अधिकारी सोमवार दोपहर आधुनिक सुविधाओं से युक्त फाल्ट लोकेटर मशीन का डेमो देखने पहुंचे थे। यह मशीन भूमिगत लाइन में तुरंत फॉल्ट का पता लगाने के लिए खरीदी गई है। डेमो के दौरान लोकेटर मशीन से जबरदस्त फाल्ट हो गया। तेज आवाज के साथ धमाका दूर तक सुना गया।
घटना के दौरान वायर पकड़कर काम कर रहा बिजली विभाग का लाइनमैन झुलस गया। इस दौरान वहां मौजूद वनमंत्री अरुण कुमार, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी और नगर आयुक्त के साथ अन्य कई प्रशासनिक अधिकारी बाल-बाल बच गए। धमाके से अधिकारियों में खलबली मच गई। कमिश्नर ने झुलसे लाइनमैन को तत्काल अस्पताल भेजकर बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए। घटना के बाद वन मंत्री, कमिश्नर और दूसरे अधिकारी डेमो देखे बिना वहां से वापस चले गए।