Bareilly: सिटी मजिस्ट्रेट पद पर नई नियुक्ति, अलंकार अग्निहोत्री का निलंबन और हंगामा

निलंबन के बाद अलंकार अग्निहोत्री काफी आक्रामक हो गए थे. उन्होंने अपने आवास पर समर्थकों के साथ बैठक करने की कोशिश की

बरेली में अलंकार अग्निहोत्री के मामले में खूब हंगामा मचा था. लगातार इस मामले में अपडेट मिल रहे थे. अब खाली हुए पद को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बरेली में जिलाधिकारी ने आखिरकार ऐलान कर दिया है.

जानकारी के लिए बता दें कि जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट पद का अतिरिक्त चार्ज अपर उप जिलाधिकारी राम जनम यादव को सौंपा.यह नियुक्ति अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफा और निलंबन के बाद की गई, जो पहले इस पद पर तैनात थे.अलंकार का इस्तीफा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के बाद सार्वजनिक हुआ था, जब उन्होंने शंकराचार्य के अपमान और यूजीसी बिल के खिलाफ केंद्र-राज्य सरकार की आलोचना की थी.

इस बीच, जिला प्रशासन ने अलंकार के निलंबन के आदेश उनके आवास पर चस्पा कर दिए.अलंकार के समर्थक रातभर उनके आवास के सामने डेरा डाले रहे, और उन्हें गोपनीय स्थान पर ले जाए जाने की आशंका जताई गई थी हालांकि, दोपहर के समय अलंकार को बरेली से बाहर भेज दिया गया.

निलंबन के बाद अलंकार अग्निहोत्री काफी आक्रामक हो गए थे. उन्होंने अपने आवास पर समर्थकों के साथ बैठक करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया था. इसके बावजूद, वह सिटी मजिस्ट्रेट मुख्य गेट तक पहुंचे और वहां धरने पर बैठ गए थे. लगभग पांच घंटे तक चले इस हंगामे के बाद वह कलक्ट्रेट से अपने सरकारी आवास लौट गए, जहां फिर से उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया था.

Related Articles

Back to top button