बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में नवाबगंज थाना क्षेत्र की एक महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया है। 108 एंबुलेंस में महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया। महिला ने बेटी को जन्म दिया। सुरक्षित प्रसव के बाद परिजन खुश नजर आए। उन्होंने एंबुलेंस कर्मियों की तारीफ की।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को थाना क्षेत्र नवाबगंज निवासी जगदेही पत्नी भूमेन्द्र कुमार को जब प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। जिससे प्रसूता को एम्बुलेंस की सहायता से नवाबगंज में लाया जा रहा था। परन्तु रास्ते में ही प्रसव पीड़ा अधिक होने के कारण आशा की मदद से एम्बुलेंस स्टॉफ ईएमटी आशीष कुमार और पायलट शकील अहमद की पूरी सूझबूझ से एम्बुलेंस में ही महिला को सुरक्षित एक पुत्री का प्रसव कराया। स्टाफ की सजगता से जच्चा बच्चा दोनों ठीक है जिन्हे बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों ही पूरी तरह सुरक्षित हैं। परिजनों ने सुरक्षित प्रसव कराने के लिए एंबुलेंस कर्मचारियों की सराहना की।