
Desk: उत्तर प्रदेश में चोरों के हौसले बेतहाशा बुलंद हैं. आलम ये है कि चोर परिवहन विभाग की ही बस ले उड़े. जिसके बाद से परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया. पूरा मामला बरेली के सेटेलाइट रोडवेज बस अड्डे है. जानकारी होते ही बस की तलाश शुरु कर दी गई है लेकिन कोई सुराग हाथ नही लगा. आरएम से लेकर एआरएम तक बस की तलाश में लग गए. गुरुवार को दातागंज में बस खड़ी मिली तो अधिकारियों ने राहत की सांस ली. अब इस मामले की जांच की जा रही है. रोडवेज के प्रधान प्रबंधक (एमडी) संजय कुमार ने बुधवार को ही सेटेलाइट बस अड्डे का निरीक्षण किया था. घटना को देख कर यही लग रहा है कि एमडी के जाते ही अधिकारी अपनी जिम्मेदारी भूल गए.
आपको बता दें कि बरेली डिपो की बस एटी 5261 बुधवार को सेटेलाइट बस अड्डे पर खड़ी थी. देर रात कोई चोर बस स्टार्ट कर वहां से लेकर चला गया. जानकारी मिलनें के बाद संबंधित अधिकारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि गुरुवार सुबह गायब बस दातागंज में लावारिस खड़ी मिली. बस मिलने की जानकारी पर विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे एक गार्ड, दो परिचालकों के सहारे सबसे बड़ा बस अड्डा बस अड्डों पर बसों की सुरक्षा को लेकर कोई खास प्रबंध नहीं हैं.
गौर हो कि पुराने बस अड्डे पर एक गार्ड और दो परिचालकों के सहारे रात में बसों की निगरानी कराई जाती है. बरेली रीजन का सबसे बड़ा अड्डा सेटेलाइट है. दिन में तो कई स्टाफ हैं, लेकिन रात में इस बस अड्डे की जिम्मेदारी एक गार्ड व एक और दो परिचालक संभालते हैं.