किसानों के आह्वान के बाद दिल्ली की सीमा पर एक बार फिर लगने लगे हैं बैरिकेड्स

केंद्र सरकार ने भले ही तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने का ऐलान कर दिया हो, लेकिन दिल्ली की सीमा पर एक बार फिर बड़ी संख्या में बैरिकेड्स लगने लगे हैं। इसके साथ ही सुरक्षा बलों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है। बता दे कि 26 नवंबर को बड़ी संख्या में किसानों ने दिल्ली की सीमा पर पहुंचने का आह्वान किया है। इसी को देखते हुए बड़ी संख्या में बैरिकेड्स लगने लगे हैं।

केंद्र सरकार ने भले ही तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने का ऐलान कर दिया हो, लेकिन दिल्ली की सीमा पर एक बार फिर बड़ी संख्या में बैरिकेड्स लगने लगे हैं। इसके साथ ही सुरक्षा बलों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है। बता दे कि 26 नवंबर को बड़ी संख्या में किसानों ने दिल्ली की सीमा पर पहुंचने का आह्वान किया है। इसी को देखते हुए बड़ी संख्या में बैरिकेड्स लगने लगे हैं।

बता दे कि गाजीपुर बॉर्डर पर हाल ही में सुरक्षा बलों की तैनाती कम हुई थी और बेरिकेड्स को भी हटा दिया गया था। लेकिन अब एक बार फिर से बेरिकेड्स बीच सड़क पर हैं. वहीं बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने पहले ही कहा था, कृषि विरोधी कानूनों का विरोध अभी खत्म नहीं होगा और किसानों की जीत सुनिश्चित तब होगी जब उन्हें उनकी फसलों का सही मूल्य मिलेगा,

वहीं राकेश टिकैत ने आज फिर सोशल मीडिया पर सभी किसानों से 26 नवंबर को बार्डर स्थलों पर पहुचने की अपील करते हुए लिखा, ‘जंग अभी जारी है … अब एमएसपी की बारी है समस्त किसान भाइयो से व समस्त किसान संगठन व समस्त भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों से निवेदन बोर्डर पर भारी संख्या में अवश्य पहुंचे’ ।

Related Articles

Back to top button