
संभल- उत्तर प्रदेश का संभल इन दिनों खूब ज्यादा सुर्खियों में है. पहले मस्जिद के मंदिर होने को लेकर फिर सर्वे को लेकर और उसके बाद एक इलाके में मिले सालों में बंद मंदिर को खोलने को लेकर….
अब इसी संभल को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है.दरअसल,संभल के कस्बा चंदौसी में प्रशासन को एक पुराने कुएं पर कब्जे की सूचना मिली.इसी सूचना पर जब प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलवाया तो कुएं के पास एक प्राचीन सुरंग मिली। इसके दाएं–बाएं कई कमरेनुमा इमारत मिली हैं…खुदाई चालू है।
बता दें कि चन्दौसी में प्राचीन बावड़ी कुएं की खुदाई दूसरे दिन शुरू है.प्रशासन ने दो जेसीबी मशीन लगाकर खुदाई शुरू कराई थी. खुदाई के दौरान जमीन के नीचे प्राचीन इमारत निकली है.सुरंग के साथ साथ प्राचीन तहखाने होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है.
बड़े बड़े प्राचीन गेट खुदाई होने पर नज़र आ रहे है.रुक रुककर हो रही खुदाई, भीड़ को कंट्रोल करने में पुलिस जुटी है.
चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मण गंज का मामला है.









