UP Police Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए प्रशासन ने दो दिन की छुट्टी का किया ऐलान, इंटरमीडिएट तक के स्कूल रहेंगे बंद

बस्ती जिला प्रशासन ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद दो दिन के लिए जिले में 1 से 12 तक के विद्यालय बंद रहेंगे।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। परीक्षा बिना किसी अवरोध के सही तरह से हो जाए, इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़ इंतजाम किए हैं। वहीं इसी बीच यूपी के बस्ती जिले में प्रशासन ने बड़ा आदेश दिया है।

प्रशासन ने बंद करने के दिए आदेश

उत्तर प्रदेस पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को होगी। वहीं इस परीक्षा के लिए बस्ती जिला प्रशासन की तरफ से 23 और 24 अगस्त को जिले में संचालित समस्त बोर्डों के इंटरमीडिएट तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

1 से 12 तक के विद्यालय रहेंगे बंद

बस्ती जिला प्रशासन ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद दो दिन के लिए जिले में 1 से 12 तक के विद्यालय बंद रहेंगे। प्रशासन द्वारा यह आदेश परीक्षार्थियों की भीड़ और यातायात की सुविधा के मद्देनजर दिया गया है।

परीक्षा के लिए बनाए गए 12 सेंटर

आपको बता दें कि यूपी पुलिस का परीक्षा बस्ती जिले के 12 सेंटरों में एक साथ आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सेंटर पर कुल 41 हजार अभ्यर्थी परीक्षा के लिए शामिल होंगे। वहीं परीक्षा के लिए 12 सेक्टर और 12 जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी के जरिए की जाएगी, जिसकी मॉनिटरिंग कंट्रोल रुम से की जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी, जिसमें पहली पाली 10 बजे और दूसरी पाली 3 बजे से शुरू होगी।

Related Articles

Back to top button