
Desk : बस्ती के बाल संप्रेक्षण गृह यानी बाल कैदियों के जेल में जमकर नशे का कारोबार चल रहा है. जहां बाल कैदियों को सुधारने के लिए रखा जाता है वहा बाल कैदी मोबाइल से लेकर सिगरेट पान पुकार सुरती का सेवन कर रहे है. नशे की सारी व्यवस्था बस्ती के बाल जेल में मौजूद है. जिला प्रशासन ने छापा मारकर आपत्तिजनक चीजों को बरामद किया है जिसके बाद हड़कंप मच गया और कई जिम्मेदार नप गए है.
राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में बाल अपचारियों के सिगरेट,पान मसाला और मोबाइल रखने के मामले में सुरक्षा में तैनात दो होमगार्डों को वहां से हटाने के साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दे दिए गए हैं. जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि यह प्रकरण गंभीर है. इसमें दोषी पाए जाने वाले संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त करने और प्रभारी अधीक्षक पर्यवेक्षक अविनाश पटेल के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संस्थित करने के भी आदेश दिए गए हैं.
राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में बाल अपचारियों के पान मसाला,सिगरेट और मोबाइल रखने का वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने इसे गंभीरता से लिया है. अपर जिलाधिकारी अभयकुमार मिश्र की अगुवाई में एसडीएम सदर शैलेश दूबे,जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुपम यादव और सीओ कोतवाली आलोक प्रसाद ने औचक छापा मारा। जांच में वीडियो में दिखाई गई प्रतबंधित सामग्री बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया.
वही अपर जिलाधिकारी ने कहा कि बाल संप्रेक्षण गृह में जांच के समय बरामद प्रतिबंधित सामग्री और इसके लिए दोषी कर्मचारियों को चिन्हित कर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी गई है. सूत्रों के मुताबिक पांच बाल अपराधी काफी समय से खुराफात कर रहे थे जिससे संप्रेक्षण गृह का माहौल खराब हो रहा था. इन्हें गैरजनपद भेजा जा रहा है. रही बात कार्रवाई की तो इस प्रकरण में जेल की सुरक्षा में तैनात दो कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. दोनो की सेवा समाप्त कर दी गई है, और सुरक्षा में तैनात होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है. नए जेल अधीक्षक की तैनाती के लिए डीएम ने शासन को पत्र भेज दिया है. राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में लंबे समय से अधीक्षक नहीं है. पर्यवेक्षक के पद पर तैनात अविनाश पटेल के पास अधीक्षक का भी चार्ज था. संप्रेक्षण गृह के पर्यवेक्षण में इनकी लापरवाही सामने आने के बाद डीएम ने नए अधीक्षक की तैनाती के लिए शासन को पत्र भेज दिया है.









