बस्ती : संदिग्ध परिस्थितियों में RTI एक्टिविस्ट की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बस्ती : यूपी के बस्ती जिले में अपराध रुकने का नाम ले रहा है यहाँ पर अपराध और अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि उनको पुलिस का डर नही दिखता है। कोई भी मामला पुलिस तक पहुचने के बाद पुलिस भी मामले को सम्पूर्ण निस्तारण के जगह सिर्फ खानापूर्ति करती है। मामला बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के सरैया रमवापुर का है।

जहाँ एक आरटीआई एक्टिविस्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिजनों ने आरोप लगाया की उनकी हत्या की गई है। गाँव मे घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंची। मामले को तूल पकड़ता देख अपने उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी और 4 थाने की फोर्स और तैनात कर दी गयी।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक चंद्रशेखर गिरी गाँव मे वर्तमान प्रधान के खिलाफ जनसूचना मांग रखी थी। जिसके बाद वर्तमान प्रधान और उसके समर्थकों के बीच विवाद भी हुआ था। विवाद के दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस दोनो पक्ष को लेकर थाने पर गयी थी और 151 कि कार्यवाही कर मामले को रफादफा कर दिया गया था।

घटना के बाद क्षेत्राधिकारी कलवारी आलोक प्रसाद ने बताया कि आज सुबह 7 बजे चंद्रशेखर गिरी की मौत की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर दुबौलिया पुलिस पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा हत्त्या का आरोप लगाया गया है। जिसकी जाँच की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button