दूध, दही, घी, गोबर, गोमूत्र, और सरयू जल पंचगव्य से यजमान किए स्नान, प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान विधि-विधान से शुरु !

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुर्ण रुप से विधि-विधान के साथ तैयारियां शुरु हो गई है. ऐसे में आज से रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरु हो गया है

Ram Mandir Pran Pratishtha : अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुर्ण रुप से विधि-विधान के साथ तैयारियां शुरु हो गई है. ऐसे में आज से रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरु हो गया है. जहां अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान प्रारंभ यजमान के विधिवत स्नान से हुआ. और यजमान 10 प्रकार के विधि-विधान से स्नान किए. यजमान शुद्धोदक (सरयू जल) के साथ गाय के दूध के साथ दही, घी, गोबर, गोमूत्र, और भस्म कुशोदक (कुश मिश्रित जल) पंचगव्य से स्नान किए.

बता दें कि अयोध्या में 1008 कुंडी हवन लगातार जारी है. प्राण प्रतिष्ठा तक लगातार हवन जारी रहेगा. भगवान राम से जुड़ी पेटिंग बनाई जा रही है. रामनगरी अयोध्या को रात-दिन सजाया जा रहा. 108 फीट की अगरबत्ती को भी जलाया गया है और गुजरात से 108 फीट की अगरबत्ती अयोध्या लाई गई है. हर जगह श्रद्धालु अयोध्या में प्रभु राम का भजन गा रहे हैं

ऐसे में 18 को आसन पर श्री रामलला विराजेंगे. जंहा 70 वर्ष से पूजित प्रतिमा भी गर्भगृह में रखी जाएगी. और 22 जनवरी को 12.20 बजे मुख्य अनुष्ठान होगा. पूजा का कार्यक्रम 40 मिनट तक होगी. और उस दिन प्रधानमंत्री मोदी देश को संदेश देंगे. पंचगव्य के प्राशन अर्थात ‘चखने’ से उनका व्रत आरंभ हो जाएगा. 22 जनवरी तक इस कार्यकर्म में यजमान का आहार-व्यवहार सब बदला रहेगा. और खान-पान, वस्त्र आदि भी शास्त्र सम्मत विधि-विधीन के साथ होगा. 

दरअसल अयोध्या में आज से प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े आयोजन शुरू हुए. आज से प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी पूजन विधि शुरू की गई है. ऐसे में आपको अयोध्या हो रहे आयोजन के बारे में जानकारी देंगें. तो 18 जनवरी को गर्भ गृह में मूर्ति स्थापित की जाएगी. और पूजन विधि आज से 21 जनवरी तक लगातार चलेगी. आज राम मंदिर में प्रायश्चित्त और कर्मकूटि पूजन. कल रामलला की मूर्ति का परिसर प्रवेश कराया जाएगा. 18 जनवरी को तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास,गंधाधिवास, 19 को औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास, धान्याधिवास, 20 जनवरी को शर्कराधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास पूजन, 21 जनवरी को मध्याधिवास, शय्याधिवास पूजन होगा. 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी. और 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12.20 बजे शुरू होगी.

Related Articles

Back to top button