
बिहार में विधानसभा का चुनाव अगले साल 2025 में होना है। सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीट शेयरिंग को लेकर अभी से ही NDA के खेमे में घमासान शुरू हो गया है। दरअसल, सीट शेयरिंग को लेकर हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी के बयान ने सियासी पारा बढ़ा दिया है। इसी वजह से बीजेपी और जेडीयू का तनाव बढ़ सकती है।
इतने सीटों पर लड़ने का किया दावा
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कुल 25 सीटों पर लड़ने का वादा किया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि 25 सीटों से कम पर चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी तैयारी 70 से 100 सीटों पर लड़ने की है। वहीं जीतनराम मांझी के बयान को लेकर जेडीयू की प्रतिक्रिया सामने आई है। जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने सबको अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के अधिकार बात कही है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि सीटों के बंटवारे का निर्णय एनडीए के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से लिया जाएगा।
2022 में इतनी मिली थी सीटें
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 243 सीटों में जेडीयू 122 सीटों और बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन जीतनराम मांझी की पार्टी को जेडीयू ने अपने कोटे से 7 सीटें दी थी।









