निकाय का रण : प्रत्याशियों के चयन पर बीजेपी का दिल्ली में मंथन, किनके नामों पर लगेगी मुहर

यूपी में नगर निकाय का चुनावी शंखनाद हो चुका है और प्रदेश के सभी सियासी दलों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है. इसी क्रम में प्रदेश में सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशियों के नामों के एलान के लिए मंथन तेज कर दिया है.

डेस्क : यूपी में नगर निकाय का चुनावी शंखनाद हो चुका है और प्रदेश के सभी सियासी दलों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है. इसी क्रम में प्रदेश में सत्तारूढ़ दल बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशियों के नामों के एलान के लिए मंथन तेज कर दिया है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी दिल्ली पहुंचे हुए है उनके साथ संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी है.

आपको बता दे कि प्रदेश अध्यक्ष चौधरी केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करेंगे, इसके बाद ही प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी. भूपेंद्र चौधरी दिल्ली में जहां पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी मुलाकात करेंगे. सम्भावना जताई जा रही है कि बीजेपी शनिवार देर शाम तक प्रत्याशियों के नामों का एलान कर सकती है.

Related Articles

Back to top button