
भारत सरकार द्वारा मध्य प्रदेश के इंदौर में 17 वां युवा प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किया जाना है. राजधानी लखनऊ स्थित बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ की छात्रा सदफ खान, लोक प्रशासन विभाग इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी. यह विश्वविद्यालय और खुद छात्रा सदफ खान के लिए बेहद गौरव का विषय है.
17 वां युवा प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है. भारत के अलग-अलग राज्यों से कुल 245 छात्रों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चुना गया है. उत्तर प्रदेश से कुल 6 बच्चों का चयन किया गया है जो इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. इन्हीं 6 छात्रों में एक छात्रा बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ की सदफ खान हैं.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह नें छात्रा सदफ को अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्र स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हमारे विश्वविद्यालय के छात्रों का प्रतिभाग करना गौरव की बात है. राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ने विश्वविद्यालय से चार छात्र / छात्राओं का नाम नेहरू युवा केंद्र लखनऊ को दिया गया था. सदफ खान के चयन होने पर एनएसएस समन्वयक डॉ. पवन कुमार चौरसिया और कार्यक्रम अधिकारी डॉ.तरुणा नें बधाई दी.