BCCI BIG NEWS : कौन हैं मिथुन मन्‍हास?, जिन्हें मिली है BCCI की कमान

मन्हास ऑफ़ स्पिन भी करते थे और कई बार विकेटकीपर की भूमिका निभाई। आईपीएल में वह दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वारियर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे।

मुंबई- BCCI से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है…जानकारी के लिए बता दें कि मिथुन मन्हास BCCI के नए अध्यक्ष बनाए गए है…. BCCI को अब उनका नया बॉस मिल गया है….लेकिन अब लोगों के मन में सवाल ये है कि कौन हैं मिथुन मन्‍हास

तो चलिए हम आपको बताते हैं आखिर मिथुम मन्हास आखिर में कौन है…और इस पद के लिए उन्हें कैसे बेस्ट माना गया….

कौन हैं मिथुन मन्‍हास?

मिथुन मन्हास क्रिकेट और प्रशासन दोनों क्षेत्रों का अनुभव रखते हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) में प्रशासनिक भूमिका निभाई और बीसीसीआई की AGM में राज्य का प्रतिनिधित्व भी किया।

घरेलू क्रिकेट में शानदार करियर

1997/98 में डेब्यू करने वाले मन्हास मिडिल ऑर्डर के दाएं हाथ के बल्लेबाज थे। उन्होंने भारतीय घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और 2007/08 में दिल्ली को रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। उस सीजन में उन्होंने 57.56 की औसत से 921 रन बनाए।

विविध कौशल और योगदान

मन्हास ऑफ़ स्पिन भी करते थे और कई बार विकेटकीपर की भूमिका निभाई। आईपीएल में वह दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वारियर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रहे।

प्रदर्शन के आंकड़े

उन्होंने 157 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.82 की औसत से 9714 रन बनाए, जिसमें 27 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं।

BCCI अध्यक्ष बने

अपने क्रिकेट और प्रशासनिक अनुभव के मिश्रण के साथ, मिथुन मन्हास अब बीसीसीआई अध्यक्ष बन गए है….

Related Articles

Back to top button