IND vs NZ: लगातार 2 हार के बाद BCCI ने अपनाया कड़ा रुख, रोहित-विराट समेत पूरी टीम को लगा झटका

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबले को हर हालत में जीतना चाहेगी, क्योंकि यह मुकाबला अगर टीम हार जाएगी तो WTC फाइनल में भारत की राह मुश्किल में आ सकती है।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले के दो मुकाबले जीतकर कीवियों ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है। आखिरी मुकाबले में टीम क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। तीसरा और आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके लिए टीम मुंबई पहुंच गई है। इस मैच को रोहित शर्मा एंड कंपनी हर हालत में जीतना चाहेगी, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयशिप के फाइनल के लिहाज से यह मुकाबला खास है। साथ ही टीम घरेलू सीरीज में क्लीन स्वीप के दाग से भी बचने चाहेगी। ऐसे में आखिरी मुकाबले से पहले भारतीय टीम को BCCI से बड़ा झटका लगा है।

BCCI ने दिया आदेश

दरअसल, शुरूआती दोनों मुकाबले में भारतीय टीम को करारी हार मिलने के बाद BCCI ने सख्त फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैनेजमेंट ने ऑप्शन ट्रेनिंग सेशन के बजाय नेसेसरी ट्रेनिंग सेशन रखने का निर्णय लिया है। ऐसे में टीम को दो दिन का आराम दिया गया है। वहीं 30 और 31 को टीम के सभी खिलाड़ी आखिरी मुकाबले के लिए प्रैक्टिस करेंगे। इस सेशन में सभी खिलाड़ियों का आना अनिवार्य है, कोई भी खिलाड़ी इस प्रैक्टिस सेशन को छोड़ नहीं सकता है। बता दें पहले खिलाड़ी द्वारा प्रैक्टिस सेशन को छोड़ा जा सकता था। लेकिन मैनेजमेंट ने कड़ा फैसला लेते हुए इसे नेसेसरी बना दिया है।

WTC फाइनल की बढ़ेगी मुश्किलें!

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबले को हर हालत में जीतना चाहेगी, क्योंकि यह मुकाबला अगर टीम हार जाएगी तो WTC फाइनल में भारत की राह मुश्किल में आ सकती है। बता दें WTC फाइनल खेलने के लिए भारत की 4 मुकाबले में जीत जरूरी है। अभी भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले को लेकर 6 टेस्ट मैच खेलना है, जिसमें 5 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button