ICC के नए चेयरमैन होंगे BCCI सचिव जय शाह, 1 दिसंबर से संभालेंगे पद

BCCI के सचिव जय शाह ICC के चेयरमैन पद पर निर्विरोध चुने गए हैं। वहीं इस पद पर चयन के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी तारीख थी।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए चेयरमैन का मंगलवार को ऐलान हो गया है। चेयरमैन के लिए भारत के जय शाह को निर्विरोध चुन लिया गया है। शाह इस पद को 1 दिसंबर को संभालेंगे। वहीं तब तक वह भारतीय क्रिकेट काउंसिल बोर्ड (BCCI) के सचिव बने रहेंगे।

निर्विरोध चुने गए जय शाह

BCCI के सचिव जय शाह ICC के चेयरमैन पद पर निर्विरोध चुने गए हैं। वहीं इस पद पर चयन के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी तारीख थी और उनके अलावा किसी अन्य व्यक्ति ने चेयरमैन के लिए नामांकन नहीं दाखिल किया था। ऐसे में और कोई कंटेस्टेंट न होने के कारण उन्हें चुन लिया गया है। वहीं वर्तमान समय में वह ICC के फाइनेंस और कॉमर्स मामलों की सब-कमेटी का हिस्सा भी हैं। आपको बता दें ICC चेयरमैन का पद संभालने वाले पांचवे भारतीय बन गए हैं। शाह के पहले 4 भारतीय ने इस पद को संभाल चुके हैं, जिसमें जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवास और शशांक मनोहर का नाम दर्ज है।

30 नवंबर को खत्म हो रहा वर्तमान चेयरमैन का कार्यकाल

आपको बता दें ICC ने वर्तमान चेयरमैन न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है। वहीं उन्होंने फिर से चेयरमैन का पद संभालेंगे के लिए मना कर दिया था। बार्कले का पहला कार्यकाल साल 2020-22 तक और दूसरा कार्यकाल 2022-24 तक रहा है।

शाह के बाद BCCI सचिव के मजबूत दावेदार

जय शाह के ICC चेयरमैन चुने जाने के बाद उन्हें BCCI सचिव पद को छोड़ना पड़ेगा। ऐसे में सचिव पद के लिए बीजेपी के दिवंगत नेता अरूण जेटली के बेटे रोहन जेटली मजबूती से दावेदारी पेश कर रहे हैं। रोहन वर्तमान में DDCA के अध्यक्ष भी हैं और उनको BCCI के अन्य पदाधिकारियों का समर्थन भी मिला हुआ है।

Related Articles

Back to top button