
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में इन दिनों मंत्रिमडल विस्तार को लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म है.कौन मंत्री बन रहा और किसको क्या विभाग मिल रहा है. वही बीजेपी के सहयोगी दल सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर भी मंत्री बनने वाले है. भारत समाचार से बात करते हुए ओपी राजभर ने कहा, कि जो भी विभाग मिलेगा काम करेंगे,गरीब, कमजोर की मदद करेंगे।
लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान, मंत्री पद की शपथ लेने से पहले बोले ओपी राजभर
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 5, 2024
➡जो भी विभाग मिलेगा काम करेंगे – ओपी राजभर
➡गरीब, कमजोर की मदद करेंगे – ओपी राजभर
➡सड़क पर सबसे ज्यादा मैं ही रहता हूं- ओपी राजभर
➡मैं डिप्टी सीएम बनाने की हैसियत रखता हूं- राजभर… pic.twitter.com/yFxRGKEPii
इसके साथ ही उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि सड़क पर सबसे ज्यादा मैं ही रहता हूं और मैं डिप्टी सीएम बनाने की हैसियत रखता हूं.टिकट बंटवारे पर बात करते हुए राजभर ने कहा की वह टिकट बांटने वालों में नहीं है.हमारा एक प्रत्याशी लोकसभा चुनाव लड़ेगा और एक प्रत्याशी एमएलसी भी बनेगा। मंत्री पद की शपथ को लेकर राजभर ने कहा की मेरे पास सीएम आवास से फोन आया है.









