
देवरिया जिले के पथरदेवा कस्बे के आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के मैदान में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ। जहां उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के चाचा स्व. रविंद्र किशोर शाही के 40 से पुण्यतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन दिवसीय कृषि और स्वास्थ्य मेंले कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया और मंच से सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद में 477 करोड़ की कुल 233 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
सीएम जब मंच पर पहुंचे तो बीजेपी के सांसद, विधायकों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई योजनाओं में लाभार्थियों को भी पुरस्कृत किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराध और अपराधियों पर सरकार जीरो टारलेन्स तहत काम कर रही और जो समाज का सौहार्द बिगाड़ेगा उसके लिए पुलिस खतरा बन रही है बनेगी और उसका जीना हराम कर देगी। हालांकि समय बाढ़ की आपदा की चपेट में उत्तर प्रदेश के कई जिले हैं जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ़ से किसानों का बड़ा नुकसान हुआ है और आपदा राहत कोष से सबको मदद मिल रही है।बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री दिया जा रहा है और जो फसलें नुकसान हुई है उसका आकलन किया जा रहा है और मुआवजा भी मिलेगा।









