
आगामी लोकसभा चुनाव को एनडीए और इंडिया गठबंधन से दूर अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी बसपा प्रमुख मायावती उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पदाधिकारियों के साथ विशेष बैठक कर रही है। बैठक में बीएसपी के सभी जिलाध्यक्ष को भी बुलाया गया है। यह मीटिंग लखनऊ में सुबह 11 बजे से बीएसपी कार्यालय में चल रही है।
इस बैठक में बसपा प्रमुख मायावती लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगी और बिना एनडीए और इंडिया से मिले कैसे 24 का रण तय करने है, इस पर पार्टी रणनीति बनाएंगी।
लोकसभा चुनाव से पहले खराब प्रदर्शन वाले क्षेत्रों के पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया जा सकता है। समय पूर्व लोकसभा चुनाव की आशंका जताते हुए मायावती ने पिछली बैठक में बूथ स्तर तक मजबूत संगठन खड़ा करने के साथ ही कैडर कैंप लगाए जाने के निर्देश दिए थे। ऐसे में आशंका लगायी जा रही है की कई जिलों के जिला अध्यक्ष भी बदले जा सकते है।
सपा-बीजेपी के साथ नहीं जायेगा दलित वोट- उमाशंकर सिंह
भारत समाचार से बातचीत के दौरान बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने बताया कि आज बहन जी ने बुलाया है 24 के चुनाव में इस तरह की बसपा की रणनीति होगी इस पर मंथन किया जाएगा। बहुजन समाज पार्टी और बसपा प्रमुख मायावती ने पहले ही यह निर्धारित कर दिया है कि हमारा गठबंधन सिर्फ जनता के साथ होगा किसी दल के साथ नहीं होगा। आगे उमाशंकर सिंह ने कहा कि दलितों को रिझाने के लिए भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी चाहे जिस तरह की रणनीति अपनाएं वह भड़काने वाले नहीं है बसपा के साथ दलित समाज हमेशा से खड़ा रहा है।









