
लखनऊ- आज समाजवारी पार्टी की PDA यात्रा है. इससे पहले सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई मुद्दों पर बातें की.
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि मैं सभी को भरोसा दिलाता हूं.सपा में सबका ख़्याल रखा जाएगा.मैं इंडिया टीम को बधाई देता हूं.जो पिछड़ा होगा वो नाम बदलेगा. पीजीआई में सांसद के बेटे की मौत पर भी अखिलेश बोले कि डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं बदलहाल है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 30, 2023
➡सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान
➡मैं सभी को भरोसा दिलाता हूं-अखिलेश यादव
➡सपा में सबका ख़्याल रखा जाएगा- अखिलेश यादव
➡प्रताप, पीडी जोशी, निहाल अहमद शामिल हुए-अखिलेश
➡'मुस्कीम, जितेंद्र , अल्ताफ़ हुसैन सपा में शामिल हुए'
➡मैं इंडिया टीम को बधाई देता… pic.twitter.com/sxB9dWHTfp
उन्होंने आगे कहा कि एक भी जिला अस्पताल बीजेपी सरकार में नहीं बना है. इस सरकार में गरीब का इलाज नहीं हो रहा है. यूपी में डेंगू के आंकड़े बढ़ रहे हैं.सरकार डेंगू के मरीजों का इलाज नहीं करा पा रही है.
सरकार किसी को नौकरी नहीं दे पा रही. यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हैं. बीजेपी के पास कुछ दिखाने के लिए नहीं है.









