PDA यात्रा से पहले अखिलेश ने BJP पर किया कटाक्ष, बोले- यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त,किसी को नौकरी नहीं

आगे कहा कि एक भी जिला अस्पताल बीजेपी सरकार में नहीं बना है. इस सरकार में गरीब का इलाज नहीं हो रहा है. यूपी में डेंगू के आंकड़े बढ़ रहे हैं.सरकार डेंगू के मरीजों का इलाज नहीं करा पा रही है.

लखनऊ- आज समाजवारी पार्टी की PDA यात्रा है. इससे पहले सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई मुद्दों पर बातें की.

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि मैं सभी को भरोसा दिलाता हूं.सपा में सबका ख़्याल रखा जाएगा.मैं इंडिया टीम को बधाई देता हूं.जो पिछड़ा होगा वो नाम बदलेगा. पीजीआई में सांसद के बेटे की मौत पर भी अखिलेश बोले कि डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं बदलहाल है.

उन्होंने आगे कहा कि एक भी जिला अस्पताल बीजेपी सरकार में नहीं बना है. इस सरकार में गरीब का इलाज नहीं हो रहा है. यूपी में डेंगू के आंकड़े बढ़ रहे हैं.सरकार डेंगू के मरीजों का इलाज नहीं करा पा रही है.

सरकार किसी को नौकरी नहीं दे पा रही. यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हैं. बीजेपी के पास कुछ दिखाने के लिए नहीं है.

Related Articles

Back to top button