डेस्क: आज से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है. वही आनें वाले कई महीनो तक त्योहारों का सिलसिला चलनें वाला है. इससे पहले सीएम योगी नें वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने कई निर्देश दिए. सीएम की इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी जुड़े. बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की. जहां पर सीएम नें कहा कि सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं. बैठक में ‘पर्वों एवं त्योहारों-नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, बारावफात’‘दीपावली को लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा की’. त्यौहारों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.
सीएम नें कहा कि सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं. आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ायी जाए. प्रदेश, कमिश्नरी और रेंज स्तर पर कण्ट्रोल रूम सक्रिय रखें. कानून व्यवस्था की स्थिति पर निरन्तर नजर रखी जाए. स्थापित कण्ट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी की जाए. दुर्गा पूजा आयोजन समितियों से संवाद करें. सार्वजनिक पार्क आदि में करायी जाए प्रतिमाओं की स्थापना.
साथ ही सीएम योगी नें कहा कि सार्वजनिक पार्क आदि में करायी जाए प्रतिमाओं की स्थापना जिससे सड़क पर सामान्य यातायात प्रभावित न हो. मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम के समय पुलिस बल की तैनाती की जाए. रामलीला हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा. सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. त्योहारों के समय में स्वच्छता का विशेष अभियान चलाएं. सैनिटाइजेशन का भी विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए. सभी अराजक तत्वों के खिलाफ निरन्तर कार्रवाई जारी रखी जाए. किसी भी घटना को छोटा मानकर नजरअंदाज न किया जाए. सम्बन्धित पक्षों की समुचित सुनवाई करें. संवेदनशील प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी मौके पर अवश्य पहुंचे.