भिखारियों ने कमाई के मामले में नौकरीपेशा को भी पीछे छोड़ा, एक भिखारी की 1 दिन में कमाई 3 हजार, सर्वे में चौकाने वाला खुलासा

राजधानी लखनऊ के सड़कों पर जब आप निकलते है तो हर ट्रैफिक चौराहे पर भिखारियों की एक जत्था आप को जरूर दिखता होगा। इनको देखने से यही लगता है कि ये लोग असहाय होंगे। ऐसी ही सड़कों पर किसी तरह से जीवन व्यापन करते होते है। लेकिन इन भिखारियों के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ जिसे जानकार आप के होश उड़ जाएंगे।

लखनऊ में भिखारियों को लेकर एक सर्वे कराया गया इस सर्वे के मुताबिक 63 लाख रुपए रोजाना भीख देते हैं लखनऊ के लोग। इतना ही सर्वे में यह पता चला की राजधानी लखनऊ में करीब 5312 भिखारी हैं। जो भीख मांग कर जीवन यापन कर रहे हैं। इनमे से कई ऐसे भिखारी है जिनकी कमाई प्रतिदिन 3 हजार से ज्यादा है।

नगर निगम, समाज कल्याण और डूडा विभाग ने भिखारियों की आमदनी को लेकर सर्वे में बड़ा खुलासा किया है। 3 हजार तक रोजाना कमा रहे लखनऊ के कई भिखारी। भीख की कमाई कमाने में महिलाएं पुरुषों से अव्वल है। हरदोई,बाराबंकी,सीतापुर और रायबरेली के अधिकतर भिखारी लखनऊ में भीख मांगकर जीवन व्यापन कर रहे है।

Related Articles

Back to top button