भिक्षावृत्ति रुकने का नहीं ले रही नाम, एक्स्ट्रा इनकम के चक्कर में माता-पिता ही बच्चों से मंगवा रहे भीख

उत्तराखंड में भिक्षावृत्ति रुकने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी देहरादून की बात करें तो लगातार छोटे बच्चे सड़कों पर भिक्षा मांगते हुए दिखाई दे सकते हैं।

उत्तराखंड में भिक्षावृत्ति रुकने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी देहरादून की बात करें तो लगातार छोटे बच्चे सड़कों पर भिक्षा मांगते हुए दिखाई दे सकते हैं। वही बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष गीता खन्ना का मानना भी है कि बच्चे सड़कों पर भीख मांग रहे हैं हालांकि उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अंदर जो पहले गैंग चलते थे, जो बच्चों से भीख मंगवाते थे वह गैंग बंद हो गए हैं।

भीख मंगवाने वाले गैंग बंद होने के बाद भी बड़े अफसोस की बात है कि बच्चे सड़कों पर भीख मांग रहे हैं। उन्होने कहा कि हम लोग उन लोगों को पकड़कर लाते हैं लेकिन शाम को ही उनके माता-पिता भी उनको लेने आ जाते हैं और अगले दिन वह सुबह स्कूल जरूर जाते हैं लेकिन शाम को एक्स्ट्रा इनकम के चक्कर में माता-पिता ही उन बच्चों को भिक्षावृत्ति में धकेल रहे हैं इसके लिए माता-पिता को भी सोचना होगा कि वह अपने बच्चों से भीख ना मंगवाये।

भिक्षावृत्ति रोकने के लिए प्रशासन का तरफ से कई अभियान चलाये जा रहे हैं उसके बावजूद भी भिक्षावृत्ति रुकने का नाम नही ले रही है इसका सबसे बड़ा कारण माता-पिता का थोड़े से लालाच के लिए अपने बच्चों से भीख मंगवाना है।

Related Articles

Back to top button