
बेंगलुरु- आपने आजतक चोरी के जितने भी किस्से सुने होंगे…उसमें सबसे ज्यादा किस बारे में सुना है…सोने और चांदी के जेवरात चोरी हो गए….या फिर ये सुना होगा कि कोई बेशकीमती सामान चोरी हो गया.इसके अलावा प्रापर्टी से रिलेटेड चीजों के बारे में या फिर कुछ ऐसा जिसकी कीमत और वैल्यू बहुत ही ज्यादा हो….लेकिन अब तो कुछ भी चोरी हो सकता है….खबर बेंगलुरु से है जहां पर कुछ ऐसा सामान चुरा लिया गया है.जिसके बारे में लोगों ने जैसे ही सुना हैरान हो गए…और सोच में पड़ गए कि ऐसा कुछ चुराने की क्या जरुरत पड़ गई?….
जी हां बेंगलुरु में 1 करोड़ रुपये के मानव बाल चोरी हो गए. चोरों ने गोदाम से करीब 830 किलो मानव बाल चुराए.
चोरी किए गए इन्हीं बालों की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. व्यापारी ने एक्सपोर्ट के लिए 27 बैग में बाल रखे थे….चोरों को इस बात की भनक लगी और वो गोदाम का ताला तोड़कर बाल गाड़ी में भरकर फरार हो गए. खैर इस मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.