
वर्तमान समय में होने वाले अपराध का तरीका काफी हद तक बदल गया है। समय के बदलते दौर ने अपराध का तरीका भी बदल दिया है। टेक्नोलॉजी के दौर में लोग अपराध करने के लिए टेक्नोलॉजी का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। सरकार और प्रशासन इस पर अंकुश लगाने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर कई तरह के अभियान भी चलती है।

आजकल साइबर ठगो का गिरोह सक्रिय हो चुका है। लेकिन रुद्रप्रयाग जिले मे साइबर सेल ने इन ठगो की कमर तोड़ कर रख दी है। एक साल के भीतर पुलिस ने नौ मामलो ने पांच लाख इक्कासी हजार से अधिक की धनराशि पीड़ित व्यक्तियों को उनके खाते मे वापस कराई। इसके साथ ही विभिन्न जनजागरुकता कार्यक्रमो के जरिये आम जनमानस से अपील की जा रही है।
रुद्रप्रयाग जिले मे पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देशों पर क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन्स श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन और उनका साइबर सैल टीम साइबर ठगो पर शिकन्जा कसने मे कोई कोर कसर नही छोड़ रही है। इसके साथ ही विभिन्न जनजागरुकता कार्यक्रमो के जरिये आम जनमानस से अपील की जा रही है की किसी भी प्रकार के झांसे में न आयें तथा अपने बैक या एटीएम से सम्बन्धित निजी जानकारी किसी से भी साझा न करें। इसके साथ ही यदि किसी के साथ ऐसी ठगी हो जाती है तो वह तत्काल शिकायत 1930 पर कॉल कर सकता है। जिसके बाद साइबर शैल कार्यवाही कर रहा है।








