Bhabiji Ghar Par Hain: शिल्पा शिंदे का कमबैक विवादों में!, आखिर क्यों सौरभ राज जैन ने दिया करारा जवाब?

शिल्पा के इस बयान पर अभिनेता सौरभ राज जैन को खासी आपत्ति हुई और उन्होंने बिना शिल्पा का नाम लिए उन्हें करारा जवाब दिया।

टीवी शो भाबीजी घर पर है की ओरिजनल अंगूरी भाभी, यानी शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde), का हाल ही में कमबैक हुआ है। लेकिन शो में वापसी करने की बजाय, शिल्पा खुद विवादों का हिस्सा बन गईं। दरअसल, शिल्पा ने एक इंटरव्यू के दौरान शुभांगी अत्रे, जो अब तक अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही थीं, की कॉमेडी टाइमिंग पर कमेंट किया था। शिल्पा के इस बयान पर अभिनेता सौरभ राज जैन को खासी आपत्ति हुई और उन्होंने बिना शिल्पा का नाम लिए उन्हें करारा जवाब दिया।

सौरभ राज जैन ने दी शिल्पा को खरी-खरी

महाभारत में कृष्ण के किरदार से फेमस हुए सौरभ राज जैन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जिस एक्टर को रिप्लेस किया गया था, उसने लगभग 10 सालों तक फैंस का एंटरटेन किया और हमेशा प्यार पाया। अब जब वही एक्टर वापस लौटी हैं, तो मीडिया से कहती हैं कि रिप्लेस की गई एक्टर उनके लेवल की नहीं है और उसमें कॉमेडी टाइमिंग की कमी है। नहीं मैम, आप में ही बुनियादी तहजीब की कमी है। अगर आप जानती हैं तो।” उन्होंने आगे कहा, “मैं यह इसलिए शेयर कर रहा हूं, ताकि मैं और जो लोग ऐसा सोचते हैं, वो सीख सकें। विनम्रता मायने रखती है। बाकी सब कुछ समय के लिए होता है।”

शिल्पा का बयान और विवाद

एक इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने शुभांगी अत्रे के बारे में कहा था कि “एक एक्टर के तौर पर उन्होंने अंगूरी भाभी का किरदार अच्छी तरह निभाया। वह टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, लेकिन कॉमेडी करना चैलेंजिंग है। किसी की नकल करना बहुत मुश्किल होता है और यह बहुत स्ट्रैस भरा भी होता है। अगर मैं दूसरी एक्ट्रेस को मिमिक्री करने की कोशिश करूं, तो वह काम नहीं करेगा चाहे मैं कैसा भी परफॉर्म करूं।”

शो छोड़ने के बाद शुभांगी की वापसी

भाबीजी घर पर है शो 2015 में प्रीमियर हुआ था, जिसमें शिल्पा शिंदे ने अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी। लेकिन एक साल बाद क्रिएटिव मतभेद के कारण शिल्पा ने शो छोड़ दिया था। इसके बाद शुभांगी अत्रे ने अंगूरी भाभी का किरदार निभाया और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। अब शिल्पा के कमबैक के बाद शुभांगी अत्रे ने इस रोल को अलविदा कह दिया है।

Related Articles

Back to top button