Bhadohi: देश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के बारे में अक्सर न्यूज में पढ़ते व सुनते ही रहते हैं. महिलाओं के साथ होती हैवानयित का आखिर कब अंत होगा, यह विचार हममें से तमाम महिलाओं के मन में आता ही हैं.. जब भी कोई मामला आता हैं तो सबसे पहला सवाल यही आता हैं कि आखिर महिलाएं सुरक्षित कहां हैं? महिलाओं के साथ गलत करने वाला एक आदमी ही होता है। वह चाहे आपका दोस्त हो, भाई हो, पिता हो, चाचा हो, सीनियर हो, पति हो या आपका प्रेमी हो…. ऐसे में हम महिलाएं आखिर किस पर विश्वास करें कहां जाएं ये एक बड़ा सवाल हैं…
प्रेमी बना हैवान
ऐसा ही एक मामला सामना आ रहा हैं भदोही के गोपीगंज से….जहां सत्य प्रकाश बिंद उर्फ गुड्डू नाम का एक युवक एक किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसा कर पहले घर से भगा ले जाता हैं.. उसके बाद नींद की गोली खिलाता हैं.. और हैवानियत ऐसी की दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग लड़की से साथ गैंगरेप करता हैं… और इतना ही नहीं डंडे से सिर पर वारकर हत्या भी कर देता हैं…
क्या हैं पूरा मामला
आपको बता दें कि भदोही के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी गई. फिर शव गंगा में फेंक दिया गया. इस मामले में पुलिस ने बुधवार को सरायजगदीश से हंडिया निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा एक किशोर को भी पकड़ा है. आरोपी सत्य प्रकाश बिंद उर्फ गुड्डू का ननिहाल गोपीगंज के एक गांव में है. आरोप है कि 23 अगस्त को वह ननिहाल आया और नाबालिग को भगा ले गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की. शुरू में पुलिस की जांच सुस्त रही. इसको लेकर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी.
डंडे से वारकर की हत्या
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नाबालिग का अपहरण करने के बाद वे पकलोल स्थित एक भवन में ले गए. वहां नींद की गोली खिलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. उसके बाद डंडे से सिर पर वारकर उसकी हत्या कर की. फिर पुढ़वा में ले जाकर शव गंगा में फेंक दिया.
वारदात के 25 दिन बाद खुलासा
वही सीओ प्रभात राय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या करने और साक्ष्य नष्ट करने के आधार पर पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि एसपी के हस्तक्षेप पर वारदात के 25 दिन बाद मामले का खुलासा किया गया हैं..