भदोही जनपद में सातवें चरण में मतदान होना है ऐसे में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद की 2 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं की हैं। जहां उन्होंने सरकार के विकास कार्यों को गिनाया और कहा भदोही में गुंडों माफियाओं को बहुत साल मौका दिया है। इस बार लोग किसी के बहकावे में ना आए पूरा उत्तर प्रदेश निर्भीक को गया है वैसे भदोही भी कमल खिलाने के लिए एक साथ खड़ा है।
औराई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी दीनानाथ भास्कर और ज्ञानपुर से निषाद पार्टी – भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी विपुल दुबे के पक्ष में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित किया। ज्ञानपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बाहुबली विधायक विजय मिश्रा का नाम बिना लिए निशाना साधते हुए कहा कि यहां अपने गुंडों माफियाओं को बहुत साल मौका दिया। अब इस बार किसी के बहकावे में मत आइए। जैसे पूरा उत्तर प्रदेश निर्भीक हो गया है वैसे भदोही भी कमल खिलाने के लिए एक साथ खड़ा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है। अगर भाजपा की सरकार नहीं होती तो क्या गरीबों को फ्री में राशन और पक्के मकान मिलते। पहले की सरकारों में थानों पर पीड़ितों की सुनने की जगह गुंडे अपराधियों की सुनी जाती थी। लेकिन भाजपा सरकार में गुंडे बिल में घुस गए हैं जब से चुनाव आया है कुछ गुंडे बाहर निकल कर आए हैं। अभी बड़े-बड़े गुंडों को ठीक किया गया है 10 तारीख के बाद जो गांव में उनके गैंग के लोग हैं उनको ठीक किया जाएगा।