भगवंत मान सरकार का एक साल पूरा, सीएम ने गिनाई उपलब्धियां, कहा- हमारी सरकार के फैसले सीएम आवास में नहीं होते

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार का एक वर्ष पूर्ण हो चुका है. इस अवसर पर सीएम भगवंत मान ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं. इस दौरान सीएम भगवंत मान ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व हमने हमने जनता से वादे नहीं किए थे, हमने गारंटियां दी थीं, अब पूरी भी कर रहे हैं. सीएम मान ने कहा कि पंजाबियों द्वारा बनाई सरकार का एक साल पूरा हो गया है.

चंडीगढ़- पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार का एक वर्ष पूर्ण हो चुका है. इस अवसर पर सीएम भगवंत मान ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं. इस दौरान सीएम भगवंत मान ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व हमने हमने जनता से वादे नहीं किए थे, हमने गारंटियां दी थीं, अब पूरी भी कर रहे हैं. सीएम मान ने कहा कि पंजाबियों द्वारा बनाई सरकार का एक साल पूरा हो गया है.

सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लोगों ने हमें प्रचंड जीत दी. हम तेज स्पीड से काम कर रहे हैं. हमने जगह जगह मोहल्ला क्लिनिक खोले हैं. अब पंजाब में शिक्षा की दिशा में बेहतर काम हो रहा है. प्रदेश में किसान खुश हैं. सीएम ने कहा कि हम किसानों से पूछकर नीतियां बना रहे हैं.

सीएम भगवंतमान ने कहा कि हमारी सरकार के फैसले सीएम आवास में नहीं होते, हम फैसले बंद एसी कमरों में नहीं करते. सीएम ने कहा कि हमारे यहां फैसले जनता के बीच जाकर होते हैं. इसी लिए प्रदेश की जनता खुश है.

https://www.youtube.com/watch?v=o6anrufUlNc

Related Articles

Back to top button
Live TV