गुजरात का प्याज खरीदेंगे भगवंत मान, कहा- किसानों को नहीं होने दूंगा परेशान

गुजरात पहुंचे पंजाब सीएम भगवंत मान ने भावनगर सर्किट हाउस में किसानों से मुलाकात की. इस दौरान किसानों ने सीएम मान को बंपर उपज के कारण फसलों की कीमतें गिरने की समस्या से अवगत कराया. सीएम मान ने किसानों को उनकी प्याज की फसल खरीदने का आश्वाशन दिया.

लखनऊ- गुजरात पहुंचे पंजाब सीएम भगवंत मान ने भावनगर सर्किट हाउस में किसानों से मुलाकात की. इस दौरान किसानों ने सीएम मान को बंपर उपज के कारण फसलों की कीमतें गिरने की समस्या से अवगत कराया. सर्किट हाउस के बाहर किसानों से बात करते हुए मान ने AAP की गुजरात इकाई के अध्यक्ष इसुदान गढ़वी से कहा कि वह किसानों से ब्योरा लें. पार्टी अगले महीने इस मुद्दे को लोकसभा और राज्यसभा में उठाएगी.

इस दौरान सीएम मान ने कहा कि मैं भी एक किसान का बेटा हूं इसलिए आपका दर्द समझता हूं. कृपया अपनी फसल नष्ट ना करें. मैं पंजाब और दिल्ली में प्याज की मांग के बारे में पूछताछ करूंगा और फिर यहां से स्टॉक उठाऊंगा. हम आपके प्याज की ढुलाई के लिए एक ट्रेन भेजेंगे.

उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि पंजाब और दिल्ली सरकार हमारा प्याज खरीदेंगी. आने वाले हफ्तों में उन राज्यों में इसे पहुंचाने के लिए एक ट्रेन यहां भेजेंगे. सीएम मान ने आश्वासन दिया कि AAP के सभी पांच विधायक चालू बजट सत्र के दौरान गुजरात विधानसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे.

Related Articles

Back to top button