Bhai Dooj 2024: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज या भैया दूज मनाया जाता है. इसे यम द्वितीया (Yam Dwitiya) भी कहते हैं. यह त्योहार भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक होता है. इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाती हैं और इस दिन बहनें अपने भाइयों की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना से पूजा करती हैं. भाई दूज हर साल दिवाली के दूसरे दिन मनाया जाता है. इस साल भाई दूज आज यानि की 3 नवंबर को हैं. ऐसे में आइए जानते हैं किस शुभ मुहूर्त में कर सकते हैं भाई का तिलक….
भाई दूज 2024 तिथि
कार्तिक मास द्वितीया तिथि का आरंभ 2 नवंबर 2024 को रात 8 बजकर 22 मिनट से होगा. इस तिथि का समापन 3 नवंबर को रात में 10 बजकर 6 मिनट पर है. ऐसे में भाई दूज आज मनाया जाएगा.
भाई दूज तिलक मुहूर्त
इस साल भाई दूज पर तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त 3 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से दोपहर 3 बजकर 22 मिनट तक रहेगा। मुहूर्त की कुल अवधि 2 घंटे 12 मिनट की है।
भाई दूज पर करें मंत्र का जाप
भाई दूज पर भाई को तिलक करते समय विशेष मंत्र का जाप करना चाहिए. ये मंत्र हैं.. ‘गंगा पूजा यमुना को, यमी पूजे यमराज को सुभद्रा पूजे कृष्ण को गंगा यमुना नीर बहे मेरे भाई आप बढ़े फूले फलें। ’
भाई दूज पूजन तिलक विधि
पौराणिक मान्यता के अनुसार भाई दूज पर बहनों को अपने भाई को उत्तर-पूर्व दिशा की ओर मुंह करके तिलक करना चाहिए. तिलक के बाद, बहनें अपने भाई का मुंह मीठा कराना चाहिए और फिर इसके बाद भाई को नारियल और चावल दें. इसके बाद भाई की आरती उतारें और उनके भाग्योदय और लंबी उम्र की कामना करें.भाइयों को भी अपनी बहनों को उपहार देना चाहिए. पौराणिक मान्यता है कि इससे भाई-बहन का स्नेह हमेशा बना रहता है.