
Pratapgarh : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह (Bhanvi Kumari Singh) के बीच तलाक के मामले में मंगलवार को फैमिली कोर्ट के समक्ष सुनवाई हुई। जिसके जज सुनाली गुप्ता थे। राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने दिल्ली फैमिली कोर्ट (Delhi Family Court) में 10 लाख रुपए महीना का गुजारा भत्ता दिए जाने की अर्जी दाखिल की है.
उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने अब गुजारा भत्ता के लिए याचिका दायर कर दी। वहीं राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह भी भानवी के हक में गवाही देने अदालत पंहुचे थे. "राजा रानी और वो की कहानी" अब कोर्ट की दहलीज पर है। अब ये… pic.twitter.com/P1IgWkbedG
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 17, 2023
पत्नी भानवी सिंह का कहना है कि उनके पति रघुराज प्रताप सिंह महंगे ब्रांड्स Brands के शौक़ीन है. उनके मुताबिक रघुराज प्रताप सिंह को ब्रांडेड कपड़े, महंगे बैग, परफ्यूम, जूते पहनने का बहुत शौक है. उनके कपड़े दूसरे राज्य, जयपुर से आते है. वही सिलते-बनते हैं. पत्नी भानवी ने बताया कि उनको इंटरनेशनल ब्रांड का चश्मा पहनने का शौक है.









