
डिजिटल डेस्क- लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी अपनी रणनीति पर काम करने की कोशिश में लगी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनता से जुड़ने के लिए पहले भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी. उसके बाद अब भारत जोड़ो न्याय यात्रा जारी है.
इसी कड़ी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा कोरबा के सितामणि चौक से शुरू हो गई है.आज राहुल 12 किलोमीटर की बस यात्रा भी करेंगे. यात्रा का अगला पड़ाव ट्रांसपोर्ट नगर होगा, जहां से राहुल 5 किलोमीटर की पद यात्रा करेंगे.ट्रांसपोर्ट नगर से छुरी कोसा मोर्केट की ओर आगे बढ़ेंगे.इसी के साथ कल अंबिकापुर में राहुल किसानों से मुलाकात भी करने वाले है.
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर से पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर निकले थे. वह इस बीच असम समेत उत्तर पूर्व के राज्य, पश्चिम बंगाल और बिहार होते हुए झारखंड और छत्तीसगढ़ गए. इसके बाद उनकी यात्रा उत्तर प्रदेश पहुंचेगी. राहुल की यात्रा का ना सिर्फ रूट कट किया गया है बल्कि यात्रा के दिनों में को भी कम किया गया है. इसका मतलब ये यात्रा अब 21 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. राहुल गांधी 16 फरवरी को चंदौली के रास्ते यूपी में न्याय यात्रा लेकर प्रवेश करेंगे.









