भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी में आज करेगी प्रवेश, प्रियंका गांधी भी होंगी शामिल

प्रियंका गांधी वाराणसी पहुंचेंगी, यात्रा में शामिल होंगी.प्रियंका गांधी यात्रा के साथ प्रयागराज तक जाएंगी. बता दें कि चंदौली के नौबतपुर से पदयात्रा करते हुए यात्रा पड़ाव बाजार में रात्रि विश्राम करेगी.

लखनऊ- कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी में आज प्रवेश करेगी.चंदौली के रास्ते आज यूपी में प्रवेश न्याय यात्रा करेगी. यूपी-बिहार बॉर्डर पर करीब 2 बजे नौबतपुर यात्रा पहुंचेगी.

प्रियंका गांधी वाराणसी पहुंचेंगी, यात्रा में शामिल होंगी.प्रियंका गांधी यात्रा के साथ प्रयागराज तक जाएंगी. बता दें कि चंदौली के नौबतपुर से पदयात्रा करते हुए यात्रा पड़ाव बाजार में रात्रि विश्राम करेगी.

राहुल गांधी डोमरी गांव में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके लिए अवधूत भगवान राम समाधि स्थल के पास मिलिट्री ग्राउंड में टेंट लगाया गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय सहित तमाम नेता वाराणसी में देर शाम तक तैयारियों में जुटे रहे.

जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चंदौली से वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़ होते हुए 19 फरवरी को अमेठी पहुंचेगी. यहां से रायबरेली होते हुए 20 को लखनऊ आएगी. 21 फरवरी को लखनऊ से होते हुए उन्नाव और कानपुर के रास्ते 22 को झांसी पहुंचेगी. यात्रा के दौरान विभिन्न वर्ग के लोगों से राहुल गांधी संवाद करेंगे, कई स्थानों पर जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.

Related Articles

Back to top button