
डिजिटल डेस्क- कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल से निकलकर अब बिहार की तरफ कूच करने वाली है. आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार के किशनगंज पहुंचेगी.और किशनगंज के बाद अररिया पहुंचेंगे.हालांकि राहुल की यात्रा बिहार में दाख़िल होने से पहले ही वहा की सियासी फ़िजा पूरी तरह से बदली हुई दिखाई दे रही है.बीते दिन वैसे भी बिहार में काफी ज्यादा सियासी हलचल थी.क्योंकि नीतीश कुमार ने NDA के साथ मिलकर नई सरकार बना ली है, और बिहार में सत्ता सहयोगी पार्टी एक झटके में विपक्षी बन गई है.
बता दें कि इस पहले राहुल गांधी बिहार में साल 2023 में जून के महीने में आए थे.वहीं आज बिहार में न्याय यात्रा के पहुंचने के बादराहुल गांधी रात में अररिया में ही रुकेंगे. अररिया जिले के यादव कॉलेज परिसर उनका पड़ाव होगा.इसके बाद 30 जनवरी को पूर्णिया में उनकी बड़ी रैली का आयोजन होगा. रैली को राहुल संबोधित करेंगे. इसके बाद उनकी ये यात्रा कटिहार जिले में प्रवेश करेगी.
राहुल की सुरक्षा की मांग…
वहीं इससे पहले जब बंगाल में न्याय यात्रा की एंट्री हो रही थी, तब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर आग्रह किया था और कहा था कि पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए सुचारू मार्ग दें. और राहुल गांधी के साथ साथ अन्य नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्देश भी दें.









