
Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में राहुल गांधी शनिवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर पहुंचे। यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने गोदौलिया स्थित नंदेश्वर चौराहे पर जनता को संबोधित किया। वहीं, राहुल गांधी के संबोधन के पश्चात 51 लीटर गंगाजल लेकर पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नंदेश्वर चौराहे का शुद्धिकरण किया। चौराहे का गंगा जल से शुद्धिकरण को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि राहुल गांधी ने नंदेश्वर चौराहे पर पहुंचे थे, उसे 51 लीटर गंगाजल से शुद्धिकरण किया गया है।

राहुल गांधी पर मांस खाने का आरोप लगा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
बीजेपी के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष का कहना है, कि वह राहुल गांधी को शुद्ध नही मानते है। क्योंकि राहुल गांधी विदेश में जाकर मांस खाते है। ऐसा व्यक्ति जो खुद में अशुद्ध हो वह बना विश्वनाथ के पास जाकर दर्शन पूजन कर रहा है। बीजेपी के पूर्व महानगर अध्यक्ष गोपाल गुप्ता का कहना है, कि राहुल गांधी इससे पूर्व बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने नहीं आए, लेकिन अब जब चुनाव आ गया है, तो वह दर्शन – पूजन के लिए पहुंचे थे।









