भारत जोड़ो यात्रा में बोले राहुल गांधी – देश में नफरत फैला रही BJP-RSS

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोग नफरत की राजनीति करते हैं और नफरत को मोहब्बत से काटा जा सकता है. कांग्रेस पार्टी इस देश से नफरत को मिटाना चाहती है.

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को यूपी के गाजियाबाद पहुंची. इस दौरान राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी और कांग्रेस के कई दिग्गज मौजूद रहे. यूपी पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला भी शामिल हुए. भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने अपना संबोधन भी दिया.

उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वस्थ्य जैसे मुद्दों को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने अपने अंदाज में बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी कई तंज कसे और बीजेपी-आरएसएस पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया. राहुल ने कि भाजपा के लोग देश में नफरत और हिंसा फैला रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस और बीजेपी की लड़ाई नहीं है. वो हिंसा फैलाते हैं हम अहिंसा फैला रहे हैं. हम डर को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के लोग नफरत की राजनीति करते हैं और नफरत को मोहब्बत से काटा जा सकता है. कांग्रेस पार्टी इस देश से नफरत को मिटाना चाहती है.

वहीं गाजियाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि राहुल गांधी “सच्चाई की ढाल” पहनते हैं और भगवान उनकी रक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि यह उन लोगों के लिए उनका जवाब है जो उनसे पूछ रहे थे कि क्या राहुल गांधी को ठंड नहीं लगती है क्योंकि वह कड़ाके की ठंड में केवल एक टी-शर्ट पहनते हैं.

राहुल गांधी की तारीफ में प्रियंका गांधी ने कहा मेरा भाई एक योद्धा हैं. उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का भव्य स्वागत हुआ है. राहुल गांधी नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे है. प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि मुझे मेरे भाई पर गर्व है.

Related Articles

Back to top button