UP board result 2022 : प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का कुछ यूं हौसला बढ़ाएगा ‘भारत समाचार’

उत्तर प्रदेश माध्यम शिक्षा बोर्ड ने आज हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित कर दिया। जिसमें कानपुर के प्रिंस पटेल ने टॉप किया। वही इस परीक्षा में कानपुर की संस्कृति ठाकुर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान किरन कुशवाहा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि तीसरे स्थान पर कन्नौज के अनिकेत शर्मा रहें जिन्हें इस परीक्षा में तीसरा स्थान मिला।

‘उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद’ (यूपी बोर्ड) की दसवीं और 12वीं कक्षाओं के लाखों विद्यार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी हो गया है। इस परीक्षा परिणाम के जारी होने के बाद प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए वरिष्ठ पत्रकार और ‘भारत समाचार’ के एडिटर-इन-चीफ ब्रजेश मिश्रा ने एक सराहनीय कदम उठाया है।
दरअसल, ‘भारत समाचार’ ने यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के स्टेट टॉपर्स को अपनी तरफ से उपहार स्वरूप टैब प्रदान करने का फैसला लिया है। प्रथम, द्वितीय और तृतीय वरीयता वाले टॉपर्स को ये टैब देने का निर्णय लिया गया है।
इस बात की घोषणा ब्रजेश मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर की है। अपने ट्वीट में ब्रजेश मिश्रा का यह भी कहना है कि अपनी लगन, कठोर परिश्रम और साधना के साथ इन विद्यार्थियों ने छोटी उम्र में महान उपलब्धि हासिल की है।
ब्रजेश मिश्रा द्वारा इस बारे में किए गए ट्वीट को आप यहां देख सकते हैं।

Related Articles

Back to top button