
डेस्क : भारत समाचार की जांच रिपोर्ट ने एक बार फिर सिस्टम की नींद तोड़ दी है। अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद अब डीजीसीए (DGCA) ने देश की सभी एयरलाइंस को सख्त निर्देश जारी किए हैं। 21 जुलाई तक सभी विमानों के इंजन, फ्यूल स्विच और अन्य तकनीकी उपकरणों की अनिवार्य जांच करने का आदेश दिया गया है। यह फैसला सीधे तौर पर भारत समाचार के खुलासे के बाद आया है।
🚨 ब्रेकिंग न्यूज़ | भारत समाचार के खुलासे का बड़ा असर। DGCA ने सभी विमानों की जांच के दिए आदेश
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) July 14, 2025
✈️ अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद DGCA ने देश की सभी एयरलाइंस के विमानों की अनिवार्य जांच के निर्देश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार 21 जुलाई तक सभी विमानों के इंजन, फ्यूल स्विच और… https://t.co/k1Ky373GVk
दरअसल, भारत समाचार ने हाल ही में 2018 की FAA (Federal Aviation Administration) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बड़ा खुलासा किया था। रिपोर्ट में बताया गया था कि FAA ने उस वक्त बोइंग विमान के फ्यूल स्विच सिस्टम को लेकर सख्त एडवाइजरी जारी की थी, लेकिन एयर इंडिया और बोइंग दोनों ने इस चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया।
अब एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की शुरुआती रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि अहमदाबाद हादसे का मुख्य कारण इंजन फ्यूल स्विच का फेल होना था। ऐसे में DGCA का यह कदम पूरे विमानन क्षेत्र के लिए एक बड़ा झटका और चेतावनी है। यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की दिशा में एक बड़ा सुधारात्मक कदम माना जा रहा है।









