
रुड़की के भगवानपुर तहसील समेत आधा दर्जन पॉइंट पर भारतीय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए 15 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा गया है।
रविवार के दिन संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर जगह-जगह पर पॉइंट बनाकर चक्का जाम लगाने का कार्यक्रम निर्धारित था। लेकिन उत्तर प्रदेश के अंदर लेखपाल परीक्षा व हरियाली तीज त्योहार के मद्देनजर कार्यक्रम को स्थगित कर जिन प्वाइंटों पर जाम लगना था उसे धरना प्रदर्शन में तब्दील कर दिया गया।
हरिद्वार के जिला अध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने भगवानपुर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का तकरीबन 13 महीने तक धरना प्रदर्शन हुआ। सरकार ने जो वक्त वादे किए थे वह पूरे नहीं किए। उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। कई घंटे तक चले धरना प्रदर्शन के बाद किसानों ने 15 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा गया है।









