वाराणसी- भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने बनारस के एक होटल में आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि वह फिल्म की शूटिंग के लिए बनारस पहुंचीं थीं. अभिनेत्री की आत्महत्या की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. यह घटना वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले से जुटे सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे पिछले तीन-चार दिनों से वाराणसी में शूटिंग कर रहीं थीं. अभी उनके फांसी लगाने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. 25 वर्षीय आकांक्षा दुबे भदोही जिले की रहने वाली थीं. पुलिस ने उनके परिजनों को आत्महत्या की सूचना दे दी है, और आगे की कार्रवाई में जुटी है.