साउथ एक्ट्रेस के साथ भोजपुरी स्टार ‘कल्लू’ करेंगे रोमांस, प्रेमांशु सिंह के निर्देशन में बन रही ये धाकड़ फिल्म

प्रेमांशु सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक हैं जिन्होंने विवाह 2, हम हैं राही प्यार के, सइयां अरब गईलें ना, भाग खेसारी भाग और हलफा मचा के गईल जैसी भोजपुरी की सुपरहिट मुवीज की एक लंबी श्रृंखला दे चुके हैं. फिल्म ‘मेरे जीवन साथी’ में आम्रपाली दूबे पर भी एक जबरदस्त सांग भी फिल्माया गया है जो जल्द ही रिलीज किया जाएगा.

भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला उर्फ ‘कल्लू’ साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की नई सनसनी मेघाश्री के साथ नजर आने वाले हैं. भोजपुरी के मशहुर निर्माता निशांत उज्जवल ने दोनों स्टार्स को अपनी आने वाली फिल्म ‘मेरे जीवन साथी’ के लिए कास्ट किया है. इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल यूपी के जौनपुर और वाराणसी में चल रही है. भोजपुरी के बड़े निर्देशक प्रेमांशु सिंह के निर्देशन में यह फिल्म बन रही है.

प्रेमांशु सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक हैं जिन्होंने विवाह 2, हम हैं राही प्यार के, सइयां अरब गईलें ना, भाग खेसारी भाग और हलफा मचा के गईल जैसी भोजपुरी की सुपरहिट मुवीज की एक लंबी श्रृंखला दे चुके हैं. फिल्म ‘मेरे जीवन साथी’ में आम्रपाली दूबे पर भी एक जबरदस्त सांग भी फिल्माया गया है जो जल्द ही रिलीज किया जाएगा.

फिल्म को लेकर निशांत उज्जवल का कहना है कि फिल्म स्वस्थ मनोरंज से परिपूर्ण एक पारिवारिक कृति पर आधारित है. उन्होंने कहा कि हमारी फिल्मों में कहानी की मुख्यता होती है. इस बात का अंदाजा दर्शक तभी लग लेंगे, जब इसे सिनेमाघरों में देखेंगे. बहरहाल, कल्लू पहली बार किसी साउथ एक्ट्रेस के साथ फिल्म कर रहे हैं. जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

Related Articles

Back to top button