
Desk: पवन सिंह का कोई गाना रिलीज हो और उसे रिकार्ड व्यूज न मिले हो ही नही सकता. पवन सिंह का एक गाना ‘हरी हरी ओढ़नी’ हाल ही में रिलीज किया गया और गाने नें धमाकेदार व्यूज कलेक्ट कर लिए है. गाना ‘हरी हरी ओढ़नी’ को डीआरएस म्यूजिक के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. जिसे अभी तक 10 मिलियन से व्यूज मिल चुके है. गाने में पवन सिंह और हॉट डिंपल सिंह नजर आ रहे है. गाने मे लगाए गए लटके झटके लोगों को दीवाना बना रहा है.
आपको बता दें कि गाने को हाल ही में रिलीज किया गया है. गाने को पवन सिंह और अनुपमा यादव ने गाया है. गाने को गजब का रिस्पांस मिला है. गाने पर व्यूज की बरसात होते आ रही है. रिकार्ड समय में ये गाना मिलियन की श्रेणी में शामिल हो गया. गाने में पवन सिंह और डिंपल सिंह ने बेहद ही शानदार डांस किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनो की केमिस्ट्री काफी जंच रही है.
गाने को डीआरएस म्यूजिक के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. जिसे कि एक्टर ने ही गाया है. ऐसे में इस गाने को इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है जबकि गीतकार आशुतोष तिवारी, निर्देशक पवन पाल हैं. गौरतलब है कि पवन सिंह इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त है. जो कि आने वाले समय में देखने को मिलेगा.